शनिदेव महाराज को न्याय के देवता कहा जाता है | जो लोग गलत राह पर चलते है शनिदेव उन लोगो को दंडित जरूर करते है इसलिए लोग शनिदेव के प्रकोप से डरते है क्योंकि जिन लोगो के ऊपर शनिदेव महाराज की कुद्रष्टि पड़ जाती है उन लोगो के जीवन में परेशानिया ही परेशानिया आती है और जिन लोगो से शनिदेव प्रसन्न रहते है उन लोगो के ऊपर शनिदेव महाराज का आशीर्वाद रहता है और उन लोगो के जीवन में आने वाली सभी परेशानिया समाप्त हो जाती है | आज हम आपको 5 प्रकार के ऐसे लोगो के बारें में बताएँगे जिनसे शनिदेव महाराज नाराज रहते है वो लोग कौन कौन से है आईये जानते है उनके बारें में...
इन 3 प्रकार के लोगो से हमेशा नाराज रहते है शनिदेव
1 . कुछ लोग ऐसे होते है जो पूजा के दौरान भी मन में गलत विचार रखते है उन लोगो को शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है | जब भी आप शनिदेव महाराज की पूजा करें तो मन में गुस्सा, जलन और नफरत जैसी बुरी भावनाएं रखकर कभी भी पूजा पाठ न करें | यदि आपका किसी से झगड़ा हो गया है तो उस समय आप शनिदेव के मंदिर न जाए पहले अपना मन शांत करें उसके बाद ही पूजा पाठ करें |
2 . जो लोग स्त्रियों को गन्दी नजर से देखता है या उनके प्रति मन में गंदे विचार रखता है ऐसे लोगो से शनिदेव महाराज बहुत नाराज होते है इसलिए आप जब भी शनिदेव के मंदिर जाए तो ऐसे विचार मन में बिलकुल भी न लाये नहीं तो आपको शनिदेव महाराज के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है और आपको अपने जीवन में बहुत सारी परेशानिया झेलनी पड़ सकती है |
3 . जो लोग दूसरो के साथ अन्याय करते है ऐसे लोग शनिदेव महाराज को बिलकुल भी पसंद नहीं आतें है | छल कपट और दूसरो को चोट पहुँचाना जैसी बुरी आदतों वाले लोग शनिदेव को बिलकुल भी पसंद नहीं है ऐसे लोगो को कभी न कभी शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है |
इन तीन प्रकार के लोगो से शनिदेव हमेशा नाराज रहते है इसलिए दोस्तों यदि आप में भी इन आदतों में से कोई भी आदत आपके अंदर है तो उस आदत को तुरंत बदल दें क्योंकि शनिदेव महाराज का बुरा प्रभाव जिन लोगो के ऊपर पड़ता है उन लोगो का जीवन हमेशा परेशानियों से भर जाता है और उनको अपने जीवन में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है | यदि आप सुखी जीवन जीना चाहते है तो इन तीन प्रकार की आदतों से हमेशा दूर रहे |